न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबा)। कांग्रेस के हजारीबाग प्रमंडलीय स्वस्थ्य अध्यक्ष डॉ. आरसी प्रसाद मेहता ने आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम को लेकर भ्रमण के दौरान जनसंपर्क अभियान बरकट्ठा प्रखंड में चलाया। इस दौरान गैपहाड़ी चौक में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इचाक मेरी जन्म स्थली एवं बरकट्ठा, जयनगर, चलकुशा, चंदवारा, गोरहर कर्मस्थल है। 35 वर्षों से इन क्षेत्रों का सेवक हूं। यदि विधानसभावासी मौका देते हैं तो पूर्व सन्यासी विधायक खगेंद्र प्रसाद एवं भुवनेश्वर मेहता के आदर्श को पालन करते हुए उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करूंगा। उद्योग के अभाव में बेरोजगार नौजवान अन्य राज्यों में रोजी-रोटी के लिए पलायन कर रहे है। पलायन रोकने के लिए उद्योग धंधा बरकट्ठा विधानसभा में लाने का प्रयास करूंगा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन इचाक के बोधी बागी मैदान में 18 दिसंबर को हो रहा है। अपने कार्य निष्पादन हेतु बरकट्ठा से ज्यादा से ज्यादा लोग मुख्यमंत्री के सभा में आकर लाभ उठाएं। कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम झारखंड सरकार का सराहनीय कार्य है। भ्रमण में मुख्य रूप से कांग्रेस 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल कांग्रेस मंडल, अध्यक्ष चंद्रदेव मेहता, लेखराज प्रसाद, प्रो बीके मेहता ,पंचायत अध्यक्ष कुलदीप राम, महेंद्र प्रसाद, राजू मेहता, कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग प्रभारी अविनाश मेहता, तुलसी प्रसाद मंडल, अजय मेहता, आबिद अंसारी, सरजू महतो, हेमराज प्रसाद, महेंद्र महतो, राजेंद्र प्रसाद, हीरालाल प्रसाद आदि शामिल थे।