न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत् मरगड्डा पंचायत के टीटहीभर जंगल से 10 बोरा डोडा लदे बोलेरो वाहन व अर्बन क्रूजर कार को जब्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर भारी मात्रा में डोडा लदे वाहन को टीटहीभर के रास्ते बाहर ले जाने के फिराक में थे, लेकिन इसी बीच तस्करी की सूचना पुलिस को लग गई। सूचना के सत्यापन के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो तस्कर वाहन लेकर भागने लगे, जिसे टीटहीभर गांव स्थित मुख्य सड़क से बोलेरो वाहन जेएच 02एएच 0399 में लदा भारी मात्रा में डोडा बरामद किया। वही मौके से एक अन्य वाहन अर्बन क्रूजर कार जेएच12 एम 5868 को भी पुलिस ने जब्त कर जेसीबी के मदद से वाहन को थाना लाई। वहीं तस्करों के पहचान की जा रही है। हलाकी समाचार लिखे जाने तक पुलिस इस संदर्भ में कोई स्पष्ट जानकारी नही दी।
10 बोरा डोडा लदे बोलेरो वाहन व तस्कर का अर्बन क्रूजर कार पुलिस ने कि जब्त
For You