जल जीवन मिशन के तहत जल सहिया व सक्रिय महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुवारी पंचायत भवन में जल जीवन मिशन के तहत शनिवार को मुखिया के जगदीश यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक मंजू देवी ने जल सहिया व सक्रिय महिलाओं को जल जीवन मिशन से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही सभी को शुद्ध पेयजल पीने के लिए गांव में लोगों को जागरूक करने की बात कही। जबकि पानी की स्वच्छता की जांच से संबंधित विस्तृत जानकारी भी सभी प्रतिभागियों को दिया गया। प्रशिक्षण में वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।
आपके द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल, प्राप्त आवेदनों का ऑन स्पॉट डेटा इंट्री का दिया गया निर्देश
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घटन प्रमुख अनिता यादव, उपप्रमुख प्रितम यादव, मुखिया बेबी देवी, सतेंद्र कुशवाहा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा, शिक्षा विभाग, मनरेगा, राजस्व, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा, पेयजल विभाग, आजीविका सेवा गारंटी, वन अधिनियम, स्वास्थ्य विभाग, 15 में वित्त विभाग, अबुआ आवास, बाल विकास परियोजना व बिजली विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। स्लॉट में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट पोर्टल में डेटा इंट्री करने का निर्देश कर्मियों को दिया गया। साथ ही कई परिस्मम्पतियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आवास कोडिनेटर, बीपीओ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरुक
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर थाना के नजदीक शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने किया। इस दौरान थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने 200 छोटे-बड़े वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। दो पहिए वाहन चालकों से किसी भी स्थिति में हेलमेट लगाने व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि जीवन अनमोल है और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना आपका कर्तव्य है। थोड़ी सी लापरवाही में आपकी जान जा सकती है। अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव वर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी थे।