उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय लावालौंग का किया औचक निरीक्षण, बन रहे भवन को तय समय सीमा अंदर पूर्ण कराने के दिए निर्देश

0
101

उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय लावालौंग का किया औचक निरीक्षण, बन रहे भवन को तय समय सीमा अंदर पूर्ण कराने के दिए निर्देश

चतरा। उपायुक्त अबु इमरान ने गुरुवार को लावालौंग प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्रखंड कार्यालय की साफ-सफाई, पेयजल, पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। जांच कर उन्होने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यालय में समय पर उपस्थित रह कर अपने-अपने कार्याे का निष्पादन करेंगे। वहीं प्रखंड मुख्यालय में आये हुए आम जन से मिल उनकी समस्याओं को भी सुना। इसके पश्चात प्रखंड मुख्यालय समीप बन रहे प्रखंड कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन का भी निरीक्षण कर कहा इसका खास ख्याल रखा जाय कि कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग हो और तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण हो।