झारखण्ड/गुमला- चैनपुर थाना क्षेत्र के कुड़केल गांव में कुएं में डुबने से गांव के अनील टोप्पो पिता रामसेवार उरांव उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनील टोप्पो वृहस्पतिवार से लापता था परिजन अपने स्तर से उसकी खोजबीन कर रहे थे इसी बीच शनिवार को ग्रामीणों ने उसका शव उसके बारी में स्थित कुंए में देखा जिसके बाद इसकी सुचना चैनपुर थाने को दी जिसके बाद चैनपुर ए एस आई मदन शर्मा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया इधर आशंका जताई जा रही है कि मृतक अनील टोप्पो अपने बारी में सब्जी पटवन कर रहा होगा इसी दौरान वह कुएं में फिसलकर गिर गया होगा।