झारखण्ड/गुमला- घाघरा चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल रन्हे घाघरा में चल रहें तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भाला फेंक, मेंढक रेस, बिस्किट रेस, बोरा रेस, 100 मीटर रेस एवं फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बेड़ो कॉलेज के प्रोफेसर रितेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संबोधित करते हुए कहा खेल अनुशासन सीखाता है। स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का विकास होता है। प्रोफेसर ने खिलाड़ियों को भविष्य संवारने की सलाह देते हुए कहा की आप सभी एथलेटिक्स में अपना करियर बना सकते हैं, इसके लिए लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समय रहते तैयारी प्रारंभ करनी होगी। वहीं मौजूद प्रोजेक्ट स्कूल बदरी के शिक्षक मुकेश मनी पाठक ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में एथलेटिक्स व फुटबॉल में खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा एवं प्रतिभा में निखार आएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक विजय साहू, रीना कुमारी, अंजली कुमारी, सुशीला तिर्की, संदीप उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।