*सवारी लदा टेंपो नदी में गिरा आठ लोग गंभीर रूप से घायल क्षमता से अधिक सवारियां बैठा कर लापरवाह चालकों पर मेहरबान है संबंधित विभाग

0
220

झारखण्ड/गुमला- रायडीह थाना क्षेत्र के टुडुरमा के समीप सवारी से लदा टेंपो नदी में गिरने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना सुबह सात बजे की है सभी लोग प्रखंड के काटु जामटोली के रहने वाले थे बताया जा रहा है कि सभी लोग दोना पत्तल बेचने गुमला जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ घटना की सूचना मिलते ही रायडीह पुलिस मौके पर पंहुच कर सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया यहां बताते चलें कि लापरवाही बरत रहे हैं वाहनों के चालक ओवरलोड वाहनों को लेकर परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कर सिर्फ चेकिंग अभियान चलाकर राजस्व में जहां मशगूल हो गई है वहीं बिना ड्राइविंग लाइसेंस लिए बेतहाशा तीन पहिया एवं दो पहिया वाहनों की तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक सवारियां बैठे देख कर भी चुप्पी साध रखी है परिवहन विभाग।