सरांगो गांव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झारखण्ड/गुमला- घाघरा प्रखंड के सरांगो गांव में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड प्रशासन द्वारा शनिवार को दिन के 2:00 बजे किया गया ।कार्यक्रम में मनरेगा पेंशन बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग,आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, सहित कई विभाग के स्टाल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया वही ग्रामीणों के बीच कंबल साड़ी धोती का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही कई परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया ।वही आवश्यकता के अनुसार पहुंचे ग्रामीणों ने आवेदन सौंपा। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित आईटीडीए निदेशक इंदु गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जन कल्याण करना है लोगों को सरकार से मिलने वाली लाभ को बात कर उन्हें लाभान्वित करना है प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि सरकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के अंतिम पायदान तक पहुंच लोगों को सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिल सके ।आप ग्रामीण अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ उठाएं। वीडियो दिनेश कुमार ने कहा कि सभी आवेदन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए लोगों को उसका लाभ मिलेगा ।मौके पर मुखिया राजेश बडाइक, सुपरवाइजर राजेश्वरी देवी, आवास कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार,कृष्ना कुमार लोहरा,श्याम साहू सहित पंचायत सचिव रोजगार सेवक और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।