*प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने नवनियुक्त बिशप को गुमला पहुंचकर दी बधाई*

0
94

झारखण्ड/गुमला- गुमला जिला के नवनियुक्त बिशप लिनुश पिंगल एक्का को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सह पुर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की ने गुमला पहुंचकर बधाई दी l बंधू तिर्की ने कहा कि लीनुश पिंगल एक्का चैनपुर प्रखंड के छोटे से गांव से निकल कर 1980 में संत इग्नाश्यूस से मैट्रिक पास किए 1982 में BA पास कर 1989 में रोम में मास्टर ऑफ थियोजिकल और डॉक्टरेट 1994में वापस आकर तोरपा में पल्ली फादर फिर 2000 से 2011तक अल्बर्ट कॉलेज में पढ़ाए और 2021में बिशप के निधन के बाद प्रशासक बिशप की भूमिका निभा रहे थे इनके विद्वत्ता से समाज एवं कलीसिया के लोगों को पूरी लाभ मिलने की उम्मीद जगी है मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आजाद अंसारी, सुभाष नाग उपस्थित थे l