*बिशुनपुर प्रखण्ड के नरमा पंचायत के PVTG ग्राम तुसरूकोना के विकास की स्थिति को देखने पहुंचे पूर
झारखण्ड /गुमला- बुधवार को श्री राम सेवक शर्मा, पूर्व चेयरमैन, TRAI एवं पूर्व मुख्य सचिव, झारखण्ड एवं सीईओ जेएसएलपीएस श्री संदीप कुमार एवं नज संस्था के कार्यकर्ताओं का जिले में आगमन हुआ, इस दौरान उन्होंने गुमला जिलान्तर्गत बिशुनपुर प्रखण्ड के नरमा पंचायत के ग्राम तुसरूकोना में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) में विकास चुनौतियों तथा आजीविका के मुद्दों एवं विकासात्मक कार्यों से संबंधित स्थल यात्रा की। इस दौरान उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त श्री हेमंत सती, बीडीओ / सीओ विशुनपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
40 परिवारों वाले नरमा पंचायत के ग्राम तुसरूकोना ( पीवीटीजी) में पिछले 3 वर्षों से अति गरीब तबके के 21 परिवारों को चिन्हित कर उनके विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा नज एवं जेएसएलपीएस संस्था के सहयोग से उनके आर्थिक विकास के लिए कार्य किया गया। इसी संबंध में उनके जीवन विकास के धरातलीय स्थिति से अवगत होने के उद्देश्य से सभी अधिकारियों ने उक्त ग्राम का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने तुसरूकोना ग्राम एवं नरमा पंचायत के अन्य पीवीटीजी टोलों के ग्रामीणों के साथ जन संवाद का भी आयोजन किया । इस दौरान पिछले 3 वर्षों में उनके जीवन यापन में आए परिवर्तन के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। चयनित 21 परिवार की मौजूद महिलाओं ने बताया कि पहले वे जंगल में फलने वाले जंगली फलों एवं सब्जियों का सेवन करते हुए अपना जीवन यापन करते थे । जिला प्रशासन एवं संस्था के सहयोग से पिछले 3 वर्षों में उन्होंने खेती की नई पद्यति के बारे में सीखा , विभिन्न प्रकार के पशुओं के पालन आदि से संबंधित प्रशिक्षण लिया एवं इसके लिए उन्हें संस्था के द्वारा सहयोग राशि एवं पशु भी प्रदान किया गया था, वहीं खेती के लिए भी बीज प्राप्त हुए। इन सब के बाद अब वे सालाना 30 हजार से ज्यादा की कमाई कर लेती है साथ ही अन्य माध्यमों से भी अपने आय श्रोतों को विकसित कर अब अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहीं है। साथ ही अपने बच्चों को वे अब अच्छे विद्यालयों में भी पढ़ने के लिए भेजने के साथ साथ बचत भी कर रहीं है। साथ ही वे स्वयं को एवं अपने परिवारों को स्वास्थ्य रखने के लिए वे पौष्टिक आहार का सेवन करने हुए स्वास्थ्य जीवन जी रहीं है।इन सभी के लिए वे ग्रामीण महिलाओं ने गुमला प्रशासन,नज संस्था एवं जेएसएलपीएस संस्था को सहृदय धन्यवाद दिया। सभी के संयुक्त पहल ने उक्त ग्राम का विकास किया।
इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव में पानी एवं सड़क के मार्ग को दुरुस्त करने हेतु सभी अधिकारियों से आग्रह किया। वहीं ग्रामीणों ने जाती प्रमाण पत्र निर्गत कराने की भी मांग रखी। इन सभी आवश्यकताओं को सुनते हुए उपायुक्त ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निवारण करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विशुनपुर को निर्देशित करते हुए उक्त ग्राम के शत प्रतिशत लोगों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान श्री राम सेवक शर्मा सहित सभी अधिकारियों ने उक्त ग्राम के अति गरीब परिवारों के विकास की वर्तमान स्थिति को देखने हेतु उनके घरों का भी भ्रमण किया। एवं उनके घरों के विकाशील स्थिति को देखते हुए सभी ने हर्ष प्रकट किया एवं कहा कि आगे भी इसी प्रकार के ग्रामीणों के समुचित विकास को लेकर कार्य योजनाएं बनाकर कार्य किया जाएगा।