*विशुनपुर के सुदूरवर्ती क्षेत्र में कार्यरत एएनएम दीदियों को अब 3000 रुपए प्रति माह वेतन के अतिरिक्त दी जाएगी प्रोत्साहन राशि*

0
108

झारखण्ड/गुमला- विशुनपुर प्रखंड के दूर दराज के इलाकों में कार्य करने वाली एएनएम दीदियों के मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड विशुनपुर में एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसके तहत प्रत्येक माह वैसी एएनएम दीदी जो सुदूरवर्ती क्षेत्र में कार्य कर रहीं है या जिन क्षेत्रों में पहुंच पाना बेहद ही कठिन है को सीएसआर मद से प्रत्येक माह उनके वेतन के अतिरिक्त 3000 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस संबंध में आज के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विशुनपुर अंचल अधिकारी धनंजय पाठक ने बताया कि बिशुनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र डुमरपाट,चौरापाठ, सखुआपनी,हारूप,जोभीपाठ एवं चंपाटोली स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत ANM दीदियों को CSR के तहत ज्ञानचंद्र अग्रवाल एवं महेन्द्रू बॉक्साइट माइंस के द्वारा प्रत्येक महीने 3000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की सहमति दी गयी है। उसी सहमति की पहली राशि माननीय राज्य सभा सांसद समीर उरांव, अपर समाहर्ता गुमला सुधीर गुप्ता एवं अंचल अधिकारी धनंजय पाठक के द्वारा संबंधित ANM दीदियों को दिया गया।