*गुमला वन प्रमंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिलने पर वन कर्मियों की बड़ी कार्रवाई* *कुरूमगढ से अवैध बॉक्साइट लदा ट्रक तो भरनो से अवैध लकड़ी के बोटें लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया*

0
117

झारखण्ड/ गुमला -बुधवार को वन विभाग को अवैध बाॅक्साइट परिवहन से संबंधित गुप्त सुचना प्राप्त हुई यह सूचना प्राप्त होते ही गुमला वन प्रमण्डल के कुरूमगढ़ वन क्षेत्र द्वारा शीघ्र एक टीम का गठन किया गया सूचना के आधार पर अम्बाकोना स्थल पर टीम पहुँची। वहाँ पाया गया कि एक ट्रक में अवैध बाॅक्साईट लदा हुआ है। वन विभाग की टीम को देखते ही ट्रक चालक वहाँ से फरार हो गया। बाॅक्साईट से लदा ट्रक वन विभाग की टीम द्वारा चैनपुर वन परिसर में जप्त कर सुरक्षित रखा गया है। आगे की कानुनी कारवाई की जा रही है

*भरनो वन क्षेत्र से अवैध तरीके से तुंद प्रजाति के लकड़ी ढुलाई पर 23 पीस बोटें के साथ ट्रेक्टर जब्त जबकि चालक फरार *

गुमला -बुधवार को लगभग सुबह 9.30 बजे अवैध परिवहन की गुप्त सुचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त हेते ही गुमला वन प्रमण्डल के गुमला बीट द्वारा टीम गठित कर जिसमें वनरक्षी सुनिल उराँव, सतिश कुमार भगत, आदित्य गोप, रजत किरण डुंगडुंग एवं राजेश प्रभारी वनपाल शामिल थे। घटना स्थल पर लगभग 11.00 बजे भरनो के समीप सुप्पा गांव के पास एक महिन्द्रा ट्रेक्टर में अवैध रूप से तुन्द का लकड़ी परिवहन किया जा रहा था। जिसमें 23 पीस तुन्द का बोटा था। टीम को देखते ही ड्राईवर फरार हो गया। जप्त वन पदार्थ सहित वाहन सिसई स्थायी नर्सरी परिसर में सुरक्षित रखा गया है। आगे की कानुनी कारवाई की जा रही है।