*प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों के लगातार बढ़ रहे उत्पात से गांव से लेकर शहर तक लोग त्रस्त-चैतु उरॉव कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुमला*

0
143

झारखण्ड/गुमला- गजराज न केवल खेत खलिहानों को रौंद रहे हैं बल्कि घर द्वार भी तोड़ रहे हैं गजराज प्रभावित क्षेत्र सरिता,किसनी,गोहारोम,खिजरी,पिमपीं,कुदा,कोड़ेकेरा,बमनडीह,सउरउहआ आदि गांवों कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैतु उरॉव ने भ्रमण कर लोंगो से मुलाकात कि। चैतु उरॉव ने कहा कि कामडारा प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों के लगातार बढ़ रहे उत्पात से गांव से लेकर शहर तक लोग त्रस्त है। हाथी न केवल खेत खलिहानों को रौंद रहे हैं बल्कि घर द्वार भी तोड़ रहे हैं। लगभग प्रतिदिन किसी न किसी गांव या घर में घुसकर जंगली हाथी किसानों के महीनों की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। अब तो शहरी इलाके में भी हाथी बेधड़क घुस रहे हैं तथा भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ग्रामीणों द्वारा बतलाया गया कि क्षेत्र में अलग-अलग झुंड में बंटे तकरीबन 17-18 हाथी घूम रहे हैं। इनमें नर, मादा एवं हाथी के बच्चे शामिल हैं। अधिकांशत: हाथी झुंड में ही रहते है, पर 2-3 ऐसे हैं जो अकेले घूमते हैं।
गांवों के लोग मशाल जलाकर तथा पटाखे छोड़कर हाथियों को भगाते हैं। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में घूम रहे हाथियों को भगाने के लिए विवश है
झुंड को भगाने के लिए एक तरफ जाता है तो दूसरी तरफ कोई दूसरा हाथी उत्पात मचाना शुरू कर देता है। सबसे अधिक उत्पात इन दिनों झुंड से अलग होकर अकेले घूम रहा हाथी उत्पात मचा रहा है। पिछले एक सप्ताह के दरमियान यह गजराज सभी क्षेत्र में घुस कर निशाना बना चुका हैं। इस दौरान लाखों रुपये की संपत्ति को क्षति पहुंची है। ग्रामीण इलाके की हालत तो ऐसी है कि लोग किसी भी सूरत में अंधेरा होने के बाद घर से नहीं निकल पाते। महिलाएं अपने पतियों को कसम देकर घर से विदा करती हैं कि वे शाम होने से पहले घर लौट आएंगे। सबसे चिताजनक बात यह है कि इंसानों की बस्तियों में घुसकर भोजन जुटाना हाथियों की अब आदत बनती जा रही है। घने जंगलों में घूम कर भोजन जुटाने की बजाए रात में किसी घर अथवा खेत खलिहान में घुसकर पेट भर लेना उनके लिए आसान साबित हो रहा है। उनकी यही आदत अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। चैतु उरॉव ने कहा कि हाथी से बचाव को मशाल जलाएं ग्रामीणों को चाहिए कि रात को सतर्क रहें तथा जंगल से गांव की तरफ जाने वाले रास्ते में मशाल जलाकर रखें। इससे हाथी गांव में नहीं घुसेंगे।और अभी तक जिनका भी नुकसान हुआ है वे मऔवजा के लिए आवेदन प्रसासन को दे भुगतान के लिए प्रसासन से बात कर अभिलम्ब इसमें करवाई करने हेतु बात की जाएगी।मौके पर कामडारा प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष अजित केरकेट्टा,जिला उपाध्यक्ष अजित गुड़िया, जिला सचिव तरुण गोप,पं अध्यक्ष जेम्स सुरीन,लधुलाल केरकेट्टा, उपमुखिया सनातन डांग,अनमोल कोनगाड़ी, अल्फोंस सुरीन,पतरस सुरीन,सोहराई सुरीन,निकोलस भुईयां, प्रमोद कोनगाड़ी, कल्याण डांग और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।