तीन लाख मुआवजा पर बनी सहमति, कोल ट्रांसपोर्टिंग शुरू
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड मुख्यालय में पिछले चौबीस घंटों से बाधित कोल ट्रांसपोर्टिंग त्रिपक्षीय वार्ता में 3 लाख मुआवजे पर सहमति बनने के बाद शनिवार देर शाम से चालू हो गया। बता दें कि शुक्रवार सुबह अज्ञात कोलवाहन के चपेट में आने से चार पालतू पशुओं की मौत व चार के घायल हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा एनटीपीसी द्वारा निर्मित बाइपास सड़क किनारे स्थित सीआइएसएफ कैंप के समीप घटना पर सड़क जाम कर दिया था। इस मामले में स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के पहल पर भुक्तभोगी परिजनों को ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा तीन लाख रुपए देने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया। विदित हो कि डेंजर जोन में तब्दील उक्त घटनास्थल पर अबतक कई मौतें हो चुकी है। लोगों की मानें तो व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगे होने की अनिवार्यता व इस मामले में जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण इन क्षेत्रों में अनियंत्रित व उच्च गति से कोल वाहनों का परिचालन किया जाता है।








