झारखण्ड/गुमला -जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चैतु उरॉव, जिला कमिटी के सदस्यों के साथ गुमला जिला के जारी, चैनपुर, डुमरी, रायडीह ,घाघरा,भरनो प्रखंडों में गजराज के द्वारा खेतों में लगे फसल की क्षति ,घरों की क्षति एवं गजराज के द्वारा कई लोगों की जानें भी गई है सभी क्षति संबंधित मुआवजा को लेकर डीएफओ गुमला को अवगत कराया। चैतु उरॉव ने कहा कि जारी प्रखंड में श्रीनगर,हारा टोली,सीसी करम टोली एवं अन्य गांवों पर लागातार गजराज का ठहराव सा हो गया है जिससे ग्रामीण जनता परेशान है रात रात भर जागकर सुरक्षा में लगे रहनें को मजबूर है ।फसल एवं घरों को काफी छति पहुंचाया गया है , कई लोगों को जान भी गंवानी भी पड़ी है सरकार के द्वारा जो मुआवजा दिया जाता है आप जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय जिससे की ग्रामीणों के नुकसान का सहयोग मिल सके। साथ ही गजराज के प्रभावित इलाकों में टॉर्च ,पताखा एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था किया जाय जिससे कि ग्रामीणों को सुरक्षा मिल सके डीएफओ गुमला ने सभी समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि जल्द ही टॉर्च ,पटाखा एवं लाईट की व्यवस्था विभाग के द्वारा सभी हाथी प्रभावित क्षेत्र में व्यवस्था की जाएगी। जिनका भी नुकसान हुआ है उसे सहयोग के रूप में सरकार के द्वारा जो मुआवजा दी जाती है उसे भी दिया जाएगा । डीएफओ साहब ने कहा कि अंचल कार्यालय से आवेदन सत्यापित कर मेरे पास पहुंचने के बाद मुआवजा की राशि देने मे विलंब नहीं किया जाएगा। अध्यक्ष चैतु उरॉव ने कहां मैं सभी गजराज प्रभावित प्रखंडों के अंचला अधिकारी से बात कर गजराज के द्वारा ग्रामीणों की छति पूर्ति आवेदन पर जांच कर जल्द से जल्द निष्पादन करें जिससे सभी गजराज प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा सही समय में दिया जा सके। मौके पर जिला महासचिव रामनिवास प्रसाद, फिरोज आलम, सचिव तरूण गोप, प्रखंड अध्यक्ष राजेश टोप्पो, प्रखंड महिला अध्यक्ष पुष्पा टोप्पो आदि लोग मौजूद थे।