आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा के तहत मुआवजा आदि को लेकर हुई बैठक, उपायुक्त ने अधिग्रहीत भूमि के रैयतों को ससमय मुआवजा देने का दिया निर्देश

newsscale
3 Min Read

आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा के तहत मुआवजा आदि को लेकर हुई बैठक, उपायुक्त ने अधिग्रहीत भूमि के रैयतों को ससमय मुआवजा देने का दिया निर्देश

चतरा। गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, मेगा प्रोजेक्ट, भू अर्जन से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गई। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की समीक्षा में उपायुक्त ने बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए संबंधित के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने एवं अलग-अलग स्थानों पर औचक जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। पूर्व के बैठक में वैसे सड़क मार्ग जहां जंगल झाड़ी के कारण वाहन चालकों को सामने देखने में समस्या होती हैं वैसे स्थानों को चिन्हित कर जंगल झाड की सफाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल को दिया। साथ ही जिले में सड़क मार्ग के निकट स्थित विद्यालय एवं काॅलेज हो तो वहां पर स्पीड ब्रेकर एवं जेब्रा क्रासिंग निमार्ण कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र में सड़क की मापी कर अतिक्रमण हटाने के क्षेत्र में भी जल्द से जल्द कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया। मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा भूमि अधिग्रहण के पश्चात रैयतों को मुआवजा भुगतान, वन विभाग से जुड़े मामले, एनओसी, एफआरए, रैयती मान्यता, अवार्ड, जीएम लैंड समेत अन्य मामलों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से मामलों की समीक्षा कर जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। जिससे रैयतों को ससमय भुगतान हो सके एवं जिले में प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। आपदा प्रबंधन अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा एवं कोविड 19 से संबंधित लंबित प्रस्ताव कि विवरणी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल मीना, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए, एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीओ सिमरिया सुधीर दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो संबंधित उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *