भीषण सड़क हादसा, पिकअप–डंपर टक्कर में चार की मौत, दो गंभीर

News Scale Digital
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

गुमला–रांची एनएच-23 पर गुरुवार अहले सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, रांची की ओर से गुमला आ रही एक पिकअप वाहन को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। पिकअप वाहन में सवार लोग तिलकुट बेचने जा रहे थे। हादसा मकर संक्रांति के दूसरे दिन, 15 जनवरी की सुबह करीब पांच बजे हुआ। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही भरनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर घायलों को सिसई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की खबर पाकर मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

इधर, इस गंभीर सड़क दुर्घटना को लेकर ज्ञान शंकर जयसवाल एवं सुरेश प्रसाद यादव ने घटनास्थल का दौरा किया। अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और खामियों की समीक्षा करते हुए दुर्घटना संभावित मार्गों को चिह्नित कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही। वहीं, दुर्घटना में शामिल डंपर (हाइवा) को पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *