भंडरा / लोहरदगा। 1857 की क्रांति के वीर शहीद पांडेय गणपत राय की 217वीं जयंती सह विकास मेला का आयोजन 17 जनवरी को उनकी जन्मस्थली भंडरा प्रखंड के आदर्श ग्राम भौरो में किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर प्रखंड प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। शहीद स्मारक स्थल का रंग-रोगन एवं साज-सज्जा का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
गुरुवार को भंडरा की प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने भौरो गांव का दौरा कर विकास मेला स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि 17 जनवरी को आयोजित भौरो शहीद मेला स्थानीय अमर शहीदों की स्मृति में हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं मेला समिति को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने तथा भीड़ नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कला, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग की ओर से शहीद के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ भी मेले के माध्यम से लाभुकों को प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाज के बुद्धिजीवियों, पाहन, पुजार तथा विशेष रूप से विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है, ताकि नई पीढ़ी शहीदों के बलिदान से प्रेरणा ले सके।








