इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत इटखोरी पंचायत में सीएससी (प्रज्ञा केंद्र) के संचालक श्रवण कुमार द्वारा साइबर ठगी से बचाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सीएससी संचालक श्रवण कुमार ने बताया कि आज के समय में पढ़े-लिखे लोग भी साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं, जिसका मुख्य कारण मोबाइल और सोशल मीडिया का गलत व असावधान उपयोग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में व्हाट्सएप के माध्यम से एपीके फाइल भेजकर, कभी पीएम किसान योजना के नाम पर तो कभी बैंक लिंक, केवाईसी अपडेट या ओटीपी मांगकर लोगों से ठगी की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक, एपीके फाइल या ओटीपी से संबंधित संदेशों पर क्लिक न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करें। बैंक, सरकारी योजना या किसी भी संस्था के नाम पर आने वाले संदेशों की पहले पुष्टि करें। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को साइबर ठगी से बचने के सरल उपाय बताए गए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना संबंधित हेल्पलाइन या नजदीकी थाने को देने की सलाह दी गई। जागरूकता अभियान से ग्रामीणों में साइबर सुरक्षा को लेकर समझ बढ़ी और लोगों ने इस पहल की सराहना की।
सीएससी प्रज्ञा केंद्र द्वारा साइबर ठगी से बचाव को लेकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








