टंडवा (चतरा)। बुधवार को टंडवा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत धनगड़ा गांव एवं रक्शी गांव में जंगली हाथियों से हुई क्षति का जायजा वन कर्मियों ने लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात रक्शी गांव में हाथियों ने लखन पासवान के घर को क्षतिग्रस्त कर अनाज खा लिया। वहीं सुनीता मसो एवं दुलिया मसोमात के खेतों में लगे आलू सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया।
वन कर्मियों ने भुक्तभोगियों और ग्रामीणों को हाथियों से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा पटाखा, केरोसिन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई। ग्रामीणों का कहना है कि विभिन्न परियोजनाओं के विस्तार के कारण तेज़ी से हो रही वनों की कटाई से जंगलों का क्षेत्र सिमट रहा है, जिससे हाथी भटककर ग्रामीण इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं। सिदपा गांव, मारंगलोईया गांव एवं हेसातु गांव समेत अन्य गांव सर्वाधिक प्रभावित जोन बने हुए हैं। इस संबंध में रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना ने बताया कि वन विभाग स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है। क्षति का आकलन किया जा रहा है और भुक्तभोगियों को नियमानुसार समुचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
जंगली हाथियों का उत्पात, घर व फसलों को भारी नुकसान
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








