हंटरगंज (चतरा)। हंटरगंज प्रखंड में सहारा इंडिया की शाखा को लेकर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शाखा प्रबंधक उदय कुमार द्वारा कार्यालय में मौजूद सामान को एक ट्रक में लोड कर चतरा ले जाया जा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना सहारा इंडिया के उपभोक्ताओं को मिली, बड़ी संख्या में लोग कार्यालय परिसर में जुटने लगे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उपभोक्ताओं ने शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर नाराजगी जताई। स्थिति बिगड़ते देख हंटरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद ट्रक में लदे सभी सामान को पुनः सहारा इंडिया कार्यालय में रखवा दिया गया। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं का कहना था कि यदि सहारा इंडिया का कार्यालय खाली किया जा रहा है तो वे अपने जमा धन से संबंधित जानकारी और संपर्क कहां प्राप्त करेंगे। उपभोक्ताओं ने यह भी सवाल उठाया कि जब मामला न्यायालय में लंबित है, तो शाखा प्रबंधक को कार्यालय स्थानांतरित करने की अनुमति किसने दी। इस दौरान उपभोक्ताओं ने शाखा प्रबंधक से लिखित प्रमाण प्रस्तुत करने की मांग भी की। वहीं शाखा प्रबंधक उदय कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि कार्यालय के मकान मालिक द्वारा लगातार किराया बढ़ाया जा रहा है और बार-बार फोन कर दबाव बनाया जा रहा था, इसी कारण कार्यालय का सामान अस्थायी रूप से चतरा कार्यालय ले जाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया और मामला शांत कराया गया। मौके पर सहारा इंडिया के सैकड़ों उपभोक्ता उपस्थित थे।
सहारा इंडिया कार्यालय खाली करने पर उपभोक्ताओं का विरोध, पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








