WhatsApp Group
Join Now
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की नदी पुल के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर पड़े। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके मुंह का एक दांत टूट गया। घायल युवक की पहचान टिंकू कुमार (पिता भुखन भुइयां), ग्राम डमोल, थाना सिमरिया निवासी के रूप में हुई है। वहीं दूसरी ओर मेला के दौरान दो युवकों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें रंजन कुमार (पिता मंगल राम) के सिर में गंभीर चोट आई और माथा फट गया। घायल युवक का इलाज गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों युवक खतरे से बाहर हैं और इलाज के बाद अपने-अपने घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का प्राथमिक उपचार कर्मी रिंकू कुमारी द्वारा किया गया।








