प्रतापपुर (चतरा)। मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र एवं नर्सिंग होम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रतापपुर पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान प्रतापपुर चौक से ब्लॉक रोड के बीच स्थित माँ लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड तथा प्रतापपुर मस्जिद रोड में संचालित एक अन्य नर्सिंग होम की जांच की गई। जांच के क्रम में जब संस्थानों से पंजीकरण प्रमाण पत्र, अल्ट्रासाउंड संचालन की अनुमति, प्रशिक्षण से संबंधित दस्तावेज एवं अन्य आवश्यक कागजात मांगे गए, तो संचालक कोई भी संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि दोनों संस्थान पूरी तरह अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल प्रभाव से दोनों संस्थानों को सील कर दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि यह छापामारी वरीय पदाधिकारी अनुमंडल दंडाधिकारी के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि, “अवैध रूप से संचालित जांच केंद्र और नर्सिंग होम आम जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं। ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। बिना पंजीकरण और नियमों की अनदेखी कर संचालित किसी भी मेडिकल संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा।” इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध चिकित्सा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की है।
अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र व नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दोनों संस्थान सील
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








