हंटरगंज (चतरा)। हंटरगंज प्रखंड के चतरा-डोभी मुख्य पथ पर सोहाद में बुधवार को विवेकानंद पब्लिक स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि नावाडीह पंचायत मुखिया बसंती पन्ना, विद्यालय निदेशक पूजा सिंह एवं महेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया। विद्यालय की निदेशक पूजा सिंह ने बताया कि विवेकानंद पब्लिक स्कूल की स्थापना बच्चों की शुरुआती शिक्षा को रोचक, आनंदमय और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई है। यह विद्यालय एलिमेंट्री स्तर तक की शिक्षा प्रदान करेगा। स्कूल खुलने से हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के गांवों में रहने वाले अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें घर के पास ही खेल-खेल में शिक्षा प्राप्त होगी, जो उनके शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मौके पर उपस्थित नावाडीह पंचायत मुखिया बसंती पन्ना ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा ही किसी भी बच्चे के बौद्धिक और मानसिक विकास की नींव होती है। विवेकानंद पब्लिक स्कूल की यह पहल क्षेत्र के बच्चों को बेहतर, समृद्ध और संस्कारयुक्त शिक्षा देने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का समावेश बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है, जिसे यह विद्यालय पूरा करेगा। सोहाद, चतरा-डोभी मुख्य पथ पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल के खुलने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। विद्यालय में बच्चों को खेल और आनंदपूर्ण वातावरण में शिक्षा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे वे शैक्षणिक के साथ-साथ सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से भी विकसित हो सकें। इस स्कूल की स्थापना से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का एक नया आयाम जुड़ गया है, जो आने वाले समय में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा। उद्घाटन समारोह में रामबहादुर सिंह, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह, अशोक सिंह, सोनू सिंह, गोपाल कुमार सिंह, अनिल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित थे।
विवेकानंद पब्लिक स्कूल का शुभारंभ, क्षेत्र को मिली गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा की सौगात
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








