कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड के नावाद पंचायत अंतर्गत चिलोई गांव में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन और दवा देने से 45 वर्षीय केसर भारती की मौत हो गई। मृतक के पिता बुधन भारती भी इसी गांव के निवासी हैं। मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि रविवार रात उनके पति केशर भारती को अचानक उल्टी व लेटरिंग शुरू हो गई। उन्होंने इलाज के लिए डॉक्टर आशुतोष कुमार को बुलाया। बिना जांच किए डॉक्टर ने तुरंत तीन इंजेक्शन दिए और पांच गोलियां खिला दीं। इसके बाद केशर का पूरा शरीर खुजलाने लगा और बेचौनी बढ़ गई। डॉक्टर ने कहा, हड़बड़ाइए मत, ठीक हो जाएगा और चले गए। लेकिन कुछ ही देर बाद केशर भारती की मौत हो गई। सुबह गांव वालों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे, लेकिन वह क्लिनिक बंद कर भाग चुका था। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जबकि एक बेटे की पहले ही रोड एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे कहते हैं, अब देखने वाला कोई नहीं बचा। झोलाछाप डॉक्टर आशुतोष कुमार ने सफाई दी कि वे बहुत इलाज करते हैं और उन्हें मौत का कारण नहीं पता। चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और दोषी ग्रामीण चिकित्सक पर सख्त कार्रवाई होगी।
इलाज के नाम पर मौतः उल्टी-दस्त की शिकायत पर डॉक्टर ने दीं 5 गोलियां और 3 सुई, गई जान, परिजनों में कोहराम
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








