गिद्धौर (चतरा)। चतरा-हजारीबाग क्षेत्र में सक्रिय टीएसपीसी की पूर्वी-पश्चिमी सीमांत सब-जोनल कमिटी (कौशल जी) ने पर्चा बांटकर काम बंद करने की चेतावनी दी है। यह कमिटी चतरा जिले के पथलगड़ा, सिमरिया, टंडवा, केरेडारी, बड़कागांव तथा हजारीबाग सीमांत क्षेत्रों में सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार, गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूरों के साथ रविवार रात उग्रवादियों ने मारपीट की। उन्होंने हवाई फायरिंग कर लाल सलाम के नारे लगाते हुए जंगल के नाम पर काम बंद करने का ऐलान किया। पर्चे में संगठन ने चेतावनी दी है, क्षेत्र में चल रहे सभी कोयला खदानें, डीओ होल्डर, ट्रांसपोर्टिंग कंस्ट्रक्शन कंपनियां, एनटीपीसी, एलएंडटी, रेलवे ठेकेदार एवं जमीन दलाल सावधान रहें। हमारे संगठन से बात किए बिना कोई कार्य शुरू न करें, वरना फौजी कार्रवाई की जाएगी। जब तक अंतिम बातचीत पूरी नहीं होती, तब तक रेलवे निर्माण कार्य बंद रहेगा। घटना के बाद सोमवार को रेलवे निर्माण कार्य पूरी तरह ठप रहा। गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। मजदूरों व स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है, जबकि पुलिस-प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।
टीएसपीसी उग्रवादियों की धमकी से रेल निर्माण ठप, मजदूरों पर मारपीट व फायरिंग से दहशत
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








