चतरा। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर महिला थाना चतरा द्वारा होली गार्डन पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, लैंगिक अपराध, घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी द्वारा दी गई। कार्यक्रम में डायल 112 के बारे में बताया गया कि आपात स्थिति में तुरंत इस नंबर पर कॉल करें। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया। साइबर अपराध से बचाव हेतु डायल 1930 का जिक्र किया गया। छात्रों को सलाह दी गई कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अनजान कॉल न लें व ओटीपी किसी से शेयर न करें। अफीम की खेती-बिक्री रोकथाम पर भी जागरूक किया गया। वरीय पदाधिकारियों के संपर्क नंबर दिए गए। अपराध की सूचना महिला थाना या इन नंबरों पर करने को कहा गया।
स्कूल में महिला-बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों को दी गई डायल 112-1930 की जानकारी
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








