चतरा। जिले में सक्रिय टीएसपीसी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली कि पिपरवार थाना क्षेत्र के बेंती मैदान के पास उग्रवादी साजिश रच रहे हैं। सूचना के आलोक में एसडीपीओ टंडवा के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल ने घेराबंदी कर 4 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार निरंजन गंझू उर्फ जठल गंझू, लालबिहारी कुमार गंझू, रामलाल कुमार गंझू व अरविंद कुमार गंझू के पास से 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस (7.62 एमएम), 3 मोबाइल फोन व पैशन प्रो मोटरसाइकिल जेएच 01एजे 3117 बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने 16 दिसंबर को एके टी गैरेज के पास ट्रक चालक पर लेवी वसूली के लिए फायरिंग करने की बात कबूल की। खलारी थाने में आर्म्स एक्ट व बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। निरंजन गंझू शातिर अपराधी है, पिपरवार थाने में उसके खिलाफ रंगदारी, लेवी, आगजनी व आर्म्स एक्ट के 6$ मामले लंबे समय से दर्ज हैं। लालबिहारी व रामलाल बेंती गांव के निवासी हैं, जबकि अरविंद रांची के बुढ़मू का। पिपरवार थाने में कांड संख्या 38/2025 दर्ज कर आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत न्यालय में पुस्तुत कर सभी उग्रवादियों को जेल भेजा दिया गया। पुलिस अब उनके नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
पुलिस की बड़ी सफलताः टीएसपीसी के 4 उग्रवादी हथियार सहित गिरफ्तार, ट्रक फायरिंग का खुलासा
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








