चतरा। जिले के हंटरगंज प्रखंड में सुशासन सप्ताह के तहत लोक शिकायत निवारण, जनसेवा सुदृढ़ीकरण व सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रत्येक पंचायत सचिवालय में शिविर लग रहे हैं। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से प्रखंड विकास बाधित हो रहा है। सोमवार को तिलहेत पंचायत सचिवालय में सुशासन शिविर लगा। जिला-प्रखंड अधिकारी, कर्मचारी व पंचायत सेवक नदारद रहे। ग्रामीण निराश होकर लौट गए। केवल जल सहिया व एएनएम मौजूद रहीं, रोजगार सेवक दोपहर 12ः59 बजे पहुंचे। सुशासन अभियान के तहत तिलहेत, केदलीकला, उरैली, जबड़ा सलैया व कोबना पंचायतों में शिविर लगे। तिलहेत में अधिकारियों के अनुपस्थित होने से अव्यवस्था मची। ग्रामीणों ने बताया कि माया सम्मान योजना, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, अबुआ आवास, पेंशन व जमीन विवाद के समाधान के नाम पर बुलाया गया था। खेती-मजदूरी छोड़ शिविर पहुंचे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि अभियान के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। हंटरगंज बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने कहा, मुझे जानकारी नहीं, जांच कर बताता हूं।
सुशासन सप्ताह की खानापूर्ति, अधिकारी नदारद तो ग्रामीण निराश लौटे
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








