गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर स्थित जेएसएलपीएस के धान अधिप्राप्ति केंद्र और गोदाम का सोमवार को जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव जायसवाल ने निरीक्षण किया। शाम करीब 4 बजे पहुंचे डीपीएम ने गोदाम में धान के रखरखाव और खरीद प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीपीएम गौरव जायसवाल ने उपस्थित अधिकारियों और एफपीओ सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिया कि क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों तक जल्द से जल्द संदेश और सूचना पहुंचाई जाए, ताकि वे इधर-उधर भटकने के बजाय अपना धान जेएसएलपीएस के एफपीओ गोदाम में ही बिक्री करें और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का लाभ उठा सकें। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा, जेएसएलपीएस अधिकारी अनिल प्रजापति, जनसेवक उज्जवल कुमार सिंह और एफपीओ डायरेक्टर प्रतिमा देवी सहित कई अन्य मौजूद थे।
किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदने का लक्ष्य, डीपीएम ने लिया गोदाम का जायजा
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








