टंडवा (चतरा)। सोमवार को सीसीएल के मगध-संगमित्रा परियोजना प्रबंधन द्वारा टंडवा प्रखंड अंतर्गत पीटीसी कार्यालय चमातु में 68वें खान सुरक्षा सप्ताह का समारोहपूर्वक समापन हुआ। अतिथियों, अधिकारियों, कामगारों व स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में झंडोतोलन के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। खान दुर्घटनाओं में मारे गए कामगारों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी ने एक मिनट मौन रखा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कामगारों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों ने संबोधन में कुशल प्रशिक्षण पर जोर दिया ताकि दुर्घटनाओं की क्षति दर शून्य हो सके। परियोजना के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कामगारों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रांची रेंज के डीजीएमएस अजीत कुमार, मगध-संगमित्रा के जीएम चितरंजन कुमार, पीओ एस. सत्यनारायणा, मैनेजर डीके आनंद, अशोका परियोजना के पीओ जे.के. सिंह, सेफ्टी बोर्ड के रविंद्र सिंह, जगदीश मंडल, ऋतुराज समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
सीसीएल मगध-संगमित्रा में 68वां खान सुरक्षा सप्ताह का समापन, श्रद्धांजलि व सम्मान समारोह
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








