WhatsApp Group
Join Now
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के बारीसाखी पंचायत मुखिया सुमीरा कुमारी को प्रखंड से 163 कंबल आवंटित किए गए। अत्यधिक ठंड को देखते हुए सोमवार को उन्होंने वितरण करवाया। मुखिया ने बताया कि 14 वार्डों के सभी वार्ड सदस्यों को 10-10 कंबल दिए गए, ताकि योग्य गरीबों तक पहुंचे। वार्ड सदस्यों ने अपने-अपने वार्डों में गरीब परिवारों को कंबल बांटे, जिससे ठंड से राहत मिलेगी। मुखिया ने अपील की कि ठंड से बचें, सूर्याेदय के बाद घर से निकलें व बच्चों की सुरक्षा करें। उपमुखिया विकास कुमार पांडेय ने असहाय लोगों में कंबल वितरण किया।








