Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

आदिवासी महिलाएं बांस की चटाई बुनकर लिख रहीं खुद की तकदीर, देखें

On: February 12, 2023 11:57 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

रांची: रांची से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है अनगड़ा गांव. जहां की आदिवासी महिलाएं अपनी मेहनत के दम पर तकदीर लिख रही है. इसमें कोई शक नहीं कि झारखंड में आदिवासी महिलाओं की खासकर गांव में रहने वाली महिलाओं की स्थिति कोई बहुत अच्छी नहीं है. लेकिन इन महिलाओं ने किसी से उम्मीद या फिर शिकायत छोड़ अपनी किस्मत खुद अपने हाथ से लिखने का फैसला किया है.

आज हम आपको ऐसी ही महिलाओं से मिलाने लाए हैं जो अपने बच्चे को दूध पिलाते हुए जहां मां की भूमिका निभाती है, तो वहीं चटाई की एक एक परत सिलते हुए अपने घर की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रही है. बांस की चटाई सिलते हुए कमला कहती हैं ”एक चटाई का दस टका का मिलत है, दिन भर में 15 -20 छोटी चटाई सिल देत, जेकरा से घर के राशन पानी आराम से चलत हई”.

बांस की चटाई बुनकर बन रही हैं सशक्त

गांव की महिलाएं अपने घर के बाहर आंगन में ठंड के मौसम में धूप सेकते हुए बांस की छोटी-छोटी चटाई बनाती है. जिसे मार्केट हाट बाजार या फिर शहर से व्यापारी आकर ले जाते हैं. अक्सर शहर के व्यापारी इन्हें ऑर्डर के तहत चटाई बनाने का काम देते हैं, चटाई के अलावा यहां बांस की टोकरी, बांस का कप ट्रे भी बनाई जाती है.

बांस का काम करते हुए नीलम कहती है हम कई दिनों से काम कर रहे हैं मेरा पति कुछ करता नहीं है, जिस वजह से आर्थिक तंगी रहती है. लेकिन इस काम से हमें हर दिन अच्छी आमदनी हो जाती है जिससे हमारा गुजारा आसानी से चल जाता है.

व्यापारी अभिलाषा कहती है असल में यह हाउस वर्क है जिसके तहत महिलाएं घर में रहकर काम करती है और हम शहर से यहां आकर इनको आर्डर देते हैं व पैसे देकर सामान ले जाते हैं. इससे बीच में कोई बिचौलिया नहीं आता और इनको अपने काम का उचित दाम मिलता है व साल भर काम भी.

कैसे बनती है बांस की चटाई

बांस की चटाई बनाने के लिए महिलाएं जंगल से बांस लेकर आती हैं. जिसे आरी से छोटे-छोटे टुकड़े में काट उसकी एक-एक सीक को निकालकर, अपने हाथों से उसकी परत दर परत बुनाई करती है. लेकिन पहले छोटे-छोटे सीक को पानी में डुबो देती हैं, ताकि अच्छे से परत दर परत बैठ पाए. चार-पांच महिला मिलकर एक चटाई बनाती है जिससे 15-20 मिनट में ही एक चटाई बनकर तैयार हो जाता हैं.

पीएम मोदी तो कर चुके हैं तारीफ

झारखंड में कई बांस क्लस्टर है जिसकी चर्चा पीएम मोदी जनवरी के पहले रविवार में हुई मन की बात में कर चुके हैं. झारखंड की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा था आदिवासी लोग कुशल कारीगर होते हैं व एक से बढ़कर एक खूबसूरत चीज बनाते हैं, इससे रोजगार व उनके हुनर को पहचान भी मिलती है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment