रांची: मां-बाप के डांटने पर घर से भाग कर अपने दोस्त के पास रांची आई नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यह घिनौनी हरकत और किसी ने नहीं बल्कि नाबालिग के दोस्त ने ही एक अन्य लड़के के साथ मिलकर की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और छापेमारी कर बच्ची को मुक्त कराया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग अनगड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो अपने घर से रांची के लोअर बाजार इलाके आई और यहां रह रहे अपने दोस्त को उसने फोन किया. उसका दोस्त भोलू कुमार राम उसके पास आया और उसे लेकर शहर घुमाने लगा. इसी दरम्यान भोलू का दोस्त मनीष तिर्की भी उसके साथ आया. फिर दोनों रात होने के बाद युवती को रांची के मंगल टावर मे ले गए. वहां दोनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची. किशोरी को मनीष तिर्की के साथ पाया गया. पूछताछ में ये बातें सामने आईं कि बच्ची को बहला फुसला कर मंगल टावर लाया गया था. पहले भोलू ने और फिर मनीष ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया. पहले मनीष को गिरफ्तार किया गया और पुलिस को दिए गए उसके बयान के बाद दूसरे आरोपी भोलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया.




















Total Users : 790420
Total views : 2485782