नवनियुक्त रोजगार ने बीडीओ के समक्ष दिया योगदना
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह पंचायत के नवनियुक्त रोजगार सेवक विकास कुमार ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ उदल राम के समक्ष योगदान दिया। विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग झारखंड रांची के संकल्प ज्ञापांक 4729 अंतर्निहित प्रावधानों के आलोक में ग्राम रोजगार सेवक के पद पर संविदा आधारित नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। उक्त आधार पर जिला स्तर से प्रखंड पंचायत नावाडीह (डमौल) में पदस्थापन किया गया है। जिसके आलोक में योगदान दिया।
गिद्धौर पंचायत को मिला नया रोजगार सेवक, दिया योगदान

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर पंचायत को नया रोजगार सेवक मिल गया है। नव नियुक्त रोजगारसेवक रमेश कुमार महतो ने गिद्धौर पंचायत भवन में गुरुवार को योगदान दिया। योगदान देने केसाथ निवर्तमान रोजगार सेवक सतेंद्र कुमार वर्मा से प्रभार लिया। इस दौरान नए रोजगार सेवक रमेश ने बताया कि मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी।
मनरेगा बीपीओ ने रोजगार सेवक व जई, AE के साथ किया बैठक
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर के मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने पंचायत के सभी रोजगार सेवक के साथ-साथ मनरेगा के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के साथ बृहस्पतिवार को बैठक किया। जहां मनरेगा योजना में तेजी लाने की बात उपस्थित लोगों को बिपीओ ने कहा है। तथा बागवानी,कुआं एवं आवास में जल्द से जल्द भुगतान करने की बात उपस्थित लोगों को बताया है।मौके पर कनीय अभियंता राहुल रंजन सहायक अभियंता आनंद पांडेय रोजगार सेवक शालिनी भारती निर्मल कुमार दांगी सत्येंद्र कुमार प्रदीप कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।