गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के अति प्राचीन बलबल गर्म जल कुंड में सावन पूर्णिमा पर स्नान व परिसर स्थित माता बागेश्वरी मंदिर में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर बलबल गर्म कुंड में स्नान और पूजा अर्चना करने के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी थी। शनिवार के देर शाम तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी रहा। बलबल माता बागेश्वरी मंदिर के पुजारी बासुदेव पांडेय ने बताया कि गर्म कुंड में स्नान कर मन्नत मांगने से हर मुरादें पूरी होती है। यहां स्नान करने खासकर चर्म रोगों से निजात पिाने के लिए सालो भर दूर-दूर से लोग आते रहते हैं। हलांकी बलबल में हर वर्ष 14 जनवरी से दस दिवसीय भव्य पशु मेले का आयोजन होता है। उस समय एक पखवाड़े तक लोगों की भारी भीड़ गर्म कुंड में स्नान व पूजा के साथ मेला भ्रमण को लेकर उमड़ती है।