इटखोरी(चतरा)। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थली इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर व परिसर स्थित सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में सावन पूर्णिमा व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ा उमड़ी। इस पावन अवसर पर पूजा को लेकर इटखोरी चौक से लेकर माता के दरबार तक भक्तों की डेढ़ किलोमीटर लम्बी कतार देखी गयी। मात के दराब में पहुंचे श्रद्धालु माता भ्रदकाली की पूजा करने के साथ परिसर स्थित 1008 सहस्त्र शिवलिंग में पहुंचकर जलाभिषेक किया। वहीं इटखोरी बाजार में जाम से निजात दिलाने में पुलिस दिनभर व्यवस्त रही। वहीं मंदिर प्रागण में भक्तो की भीड़ संभाले नहीं सभल रही थी। जबकि स्थानीय प्रशासन को पता होता है कि एक जनवरी, चौदह जनवरी, पुरे सावन व खास कर रक्षा बंधन के दिन भीड़ तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव से भी बढ़ कर रहती है। उसके बावजूद कुव्यवस्था का रहना बड़ा प्रश्न खड़ा करता है। अव्यवस्था का आलम यह था की मुख्य मंदिर द्वार पर श्रद्धालु एक दूसरे को धक्का मुक्की भी करते दिखे। जंहा प्रशासन उनके आगे लाचार और बेबस बन बस तमासा देखती नजर आ रही थी। मंदिर के अंदर गंदगी का होना व बांस की अगरबत्ती का जलना भी मंदिर प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन पर प्रश्न खड़ा कर रहा है। जानकार व मंदिर के पुजारी बताते हैं कि पूर्व में बांस की अगरबत्ती पर पूर्ण रूप से पाबंदी थी, किन्तु धीरे-धीरे पुनः इसका प्रचलन प्रारम्भ हो गया है। दुसरी ओर रक्षाबंधन के अवसर पर मंदिर में विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी मंदिर पहुंचे महिलाओं व युवतियों ने रक्षा सूत्र बांध उनके सुरक्षित भविष्य की कामना की।