सावन पूर्णिमा पर महादेव मठ में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, पुलिस-प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर रही मुस्तैद, अखंड हरी कीर्तन का समापन

NewsScale Digital
1 Min Read

कुंदा (चतरा)। शनिवार को सावन पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कुंदा प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस-प्रशासन की मदद से सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कराया गया। विशेषकर महिला श्रद्धालुओं ने दूध, बेलपत्र, समेत अन्य पूजा सामग्री चढ़ा कर विशेष रूप से जलाभिषेक किया और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे। इस दौरान महादेव मठ में अखंड हरी कीर्तन अनवरत रूप से चलता रहा। जिसका शाम 4 बजे विधिपूर्वक समापन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान शिव की भक्ति में लीन रहे। हिंदू मान्यताओं के अनुसार सावन पूर्णिमा का विशेष महत्व है और इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *