पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ उदल राम व थाना प्रभारी राकेश कुमार की उपस्थिती में विभिन्न विवादों का निपटारा किया गया। इस दौरान जमीन विवाद से संबंधित 05, आपसी घरेलू विवाद संबंधी एक आवेदन प्राप्त हुवे। आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित पक्षों के बीच आपसी बात चित के बाद मामले का निपटारा किया गया। मौके पर सब इंस्पेक्टर अरविंद रविदास, विजय कुमार, कर्मचारी अनुभव आनंद, अमीन संदीप रजक समेत अन्य उपस्थित थे।