चतरा। भारत सरकार के पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत रविवार को 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सी समवाय इकाई द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय लावालौंग परिसर में वृक्षारोपण किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट संजीव कुमार के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के जवानों, विद्यालय ध्यापकों तथा छात्राओं ने भाग लिया। सभी के संयुक्त प्रयास से विद्यालय परिसर में कुल 150 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं जवानों ने छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही छात्राओं को पेड़ पौधों से प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया गया। कहा गया कि जैसे पेड़ आंधी-तूफान में भी डटे रहते हैं, वैसे ही विद्यार्थियों को जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी निडरता, लचीलापन व सहनशीलता दिखानी चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन, एसएसबी के जवान, वार्डन अनिता कुमारी, शिक्षिका कंचन सिंह, सपना कुमारी, लेखापाल मोबीन अहमद व स्थानीय लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।