एएनएम को हटाने के लिए मुखिया ने उपायुक्त को सौंपा आवेदन

NewsScale Digital
2 Min Read

चतरा। लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम कुसुमलता को हटाने की मांग को लेकर मुखिया नेमन भारती ने उपायुक्त को पत्र सौंपा है। उक्त पत्र में मुखिया नें उपायुक्त को जानकारी देते हुए कहा है कि विगत पंन्द्रह वर्षों से कार्यरत एएनएम बेखौफ होकर अपनी सारी हदें पार कर दी है। कुसुमलता के उदासीनता भरे कार्यशैली के कारण आए दिन नवजातों एवं अन्य मरीजों को खायमयाजा भुगतना पड़ रहा है। आगे बताया गया है कि एएनएम द्वारा प्रसव कराने के एवज में दो हजार रुपये एवं इससे अधिक की वसूली करने का मामला हमेशा उठते रहा है। उदासीन कार्यशैली के कारण हाल में ही कटिया पंचायत की एक महिला का नवजात जन्म के कुछ देर में ही प्राण त्याग दिया। जिसके बाद अस्पताल परिसर में काफी हो हंगामा हुआ था। हद तो तब हो गई जब भलवाही चांनी की आदिम जनजाति परहिया परिवार को भी कुसुमलता ने नही बक्सा। उससे भी प्रसव कराने के एवज में दो हजार रुपये और जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर छः सौ रूपए मांगे गए। मुखिया ने उचित कदम उठाते हुए उक्त विषय की गहना से जांच करते हुए कुसुमलता को लावालौंग स्वास्थ्य केंद्र से स्थानांतरण करके योग्य कर्मी को पदस्थापित करने की मांग कही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *