बिरहोर परिवारों के बीच अनाज वितरण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जपुआ गांव में निवास करने वाले 17 बिरहोर परिवारों के बीच एमओ जॉन कुमार मरांडी एवं चितरंजन शर्मा के नेतृत्व में जूलाई माह का खाद्यान्न वितरण किया गया। इस दौरान एमओ ने बताया कि पीवीटीजी डाकिया योजना अंतर्गत 17 बिरहोर परिवारों को 35-35 किलो खाद्यान्न दिया गया है। मौके पर मो. सलमान समेत बिरहोर परिवार के लोग मौजूद थे।
पीसीसी पथ निर्माण को लेकर बीडीओ ने किया सड़क का निरीक्षण
कुंदा (चतरा)। जिले के कुंदा प्रखंड अंतर्गत नवादा पंचायत के ग्राम सिंदरी में सरजू गंझू के घर से करीमन भारती के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कच्ची सड़क का निरीक्षण किया। बीडीओ ने सड़क का निरीक्षण कर पीसीसी पथ निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने सड़क की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधार लाने की बात कही। बीडीओ ने बताया कि पीसीसी पथ निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और उनकी परेशानियां दूर होंगी।