स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की बलि चढ़ा एक और नवजात

NewsScale Digital
2 Min Read

चतरा। जिले के लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग में लापरवाही की बलि एक और नवजात चढ़ गया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए कटिया गांव निवासी प्रमोद यादव ने बताया कि हम प्रसव कराने के लिए सहिया के सहयोग से अपनी पत्नी प्रियंका को लेकर सोमवार की रात लगभग ग्यारह बजे लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। जहां एएनएम कुसुमलता के द्वारा प्रसव के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। जैसे-जैसे रात बीतता गया प्रियंका की स्थिति बिगड़ते गई। हम लोगों नें काफी विनती किया कि अगर स्थिति संभलने लायक नहीं है तो हमें रेफर करके सिमरिया भेज दीजिए। परंतु कुसुमलता के साथ-साथ अन्य कर्मी भी उल्टा हमारे ऊपर ही बरसकर कहने लगे कि तुम ही डॉक्टर है। सहिया ललिता देवी ने बताया कि जब मैं भी रेफर की बात कही तो कुसुम मुझ पर बरसते हुए कहने लगी की कटिया का एक भी पेशेंट यहां मत लाया करो। इसके बाद लगभग रात के ढाई बजे कुसुम मरीज के कमरे और आसपास का लाइट काटते हुए यह कहकर चली गई कि तुम लोग अपना-अपना मोबाइल जलाकर रहो। आगे प्रमोद ने बताया कि किसी तरह हमनें पेशेंट के साथ रात गुजारी। सुबह पेशेंट की स्थिति खराब होने लगी और वह चिखने चिल्लाने लगी। इसके बावजूद भी किसी भी स्वास्थ्य कर्मी ने प्रभारी डॉक्टर चंदन को इसकी सूचना नहीं दी। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे प्रसव से प्रियंका को पुत्र की प्राप्ति हुई जो गर्भ से बाहर आते ही दम तोड़ दिया। नवजात की मौत के बाद परिजन अस्पताल परिसर में हो हंगामा शुरू कर दिये। स्थिति को बिगड़ते देख एएनएम नें तत्काल पुलिस को फोन कर बुला लिया। इधर सूचना पाकर कटिया मुखिया पति मिथिलेश चौबे पहुंचकर पहले तो अस्पताल प्रबंधन पर जमकर बरसे। उसके बाद परिजनों को समझा बूझाकर घर भेजा। उन्होंने बताया कि आए दिन कर्मियों की लापरवाही के कारण नवजातों को प्राण गंवाना पड़ता है। साथ ही अस्पताल में और भी कई तरह की घोर लापरवाही व्याप्त है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *