मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीपीओ राजिव रंजन सिंह ने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा को लेकर संबंधितों के बैठक की। इस दौरन बीपीओ ने विभिन्न पंचायतों में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक को कई आवश्यक निर्देश दिया। बीपीओ ने रोजगार सेवकों को लंबित योजनाओं का जिओ टैग कर बंद करने, सामुदायिक योजनाओं में एनएमएमएस के माध्यम से हाजरी बनाने और शतप्रतिशत आधार से मजदूरों की मजदूरी भुगतान करने, लक्ष्य के अनुरूप बिरसा मुंडा व आम बागवानी के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा मजदूरों का मजदूरी भुगतान शत प्रतिशत आधार से करने की बात कही। मौके पर मनरेगा कनिय अभियंता राजिव रंजन दास, उमेश कुमार, रोजगार सेवक दयानंद राणा, रुपेश कुमार सिंह, शिव शंकर इंद्रगुरु, यदूनंदन राम, जागेश्वर राम, बीएफटी सुबोध कुमार सिंह, सुनिल कुमार, रमण पाण्डेय आदि उपस्थित थे।