चतरा/गिद्धौरः जैक द्वारा आयोजित नवम की वार्षिक परीक्षा 2022-23 मंगलवार से जिला मुख्यालय के अलावे गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड़ा, सिमरिया, प्रतापपुर, कुंदा व टंडवा अदि प्रखंडों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार से कदाचार मुक्त माहोल में प्रारंभ हो गई। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोनों केंद्रों पर पहले दिन 728 परीक्षार्थियों ने परीक्षा लिखा। गंगा स्मारक के केंद्राधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि केंद्र में 433 छात्र-छात्राओं में से 427 परीक्षा में भाग लिया। जबकि 6 अनुपस्थित रहे। वहीं मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि 362 छात्र-छात्राओं में 341 परीक्षा में शामिल हुए व 21 अनुपस्थित रहे। कदाचार मुक्त परीक्षा केंद्राधीक्षकों के देखरेख में लिया जा रहा है।