पत्रकार-जनप्रतिनिधि बनाम प्रशासन के बीच सदभावना फुटबॉल मैच का आयोजन

0
264

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में पत्रकार-जनप्रतिनिधि एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच सदभावना फुटबॉल मैंच का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार-जनप्रतिनिधि एकादश के तरफ से कप्तान की भूमिका पत्रकार मालिक बाबू एवं प्रशासन एकादश के तरफ से बीडीओ मनीष कुमार ने निभाई। वहीं रोमांचक मैच में पत्रकार-जनप्रतिनिधि एकादश ने दो गोल से प्रशासन एकादश के खिलाफ बढत बनाया और विजय घोषित हुई। बीडीओ मनीष कुमार ने विजेता व उप विजेता टोम को कप प्रदान कर सम्मानित किया।