जेसीईआरटी निदेशक ने ग्रुप कैप्टन प्रिंसिपल विकास पाण्डेय को ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

0
436

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)।
पिछले दिनों जेसीईआरटी द्वारा रांची में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्रुप कैप्टन बने प्रिंसिपल विकास पाण्डेय की टीम को विजेता घोषित कर निदेशक ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। बता दें कि 2 से 4 अगस्त 2024 तक पूरे राज्य भर से प्रशिक्षण प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट नई शिक्षा नीति 2020 के थीम पर आधारीत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रांची में किया गया था। जिसमें झारखंड के सभी जिलों से मौजूद शिक्षकों के लिए चार सेक्टर बनाये गये थे। वहीं सर्वसम्मति से शिक्षकों ने हिरणी सेक्टर का बतौर कप्तान उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग में पदस्थापित श्री पांडेय को मनोनीत किया था। उक्त तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन समुचित मूल्यांकन के पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हिरणी सेक्टर को विजेता तथा एवं जोन्हा सेक्टर को उपविजेता घोषित करते हुवे जेसीईआरटी के निदेशक आदित्य रंजन द्वारा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। पूछे जाने पर श्री पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुणात्मक बौद्धिक सृजन हेतु नवाचार शिक्षण पद्धतियों पर व्यापक चर्चा हुई जो अति उत्साहवर्धक रहा। कहा कि सामुहिक सेवाभाव से हर लक्ष्यों को आसानी से हासिल किया जा सकता है।