न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गीता आश्रम में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक रोहित प्रसाद, श्वेता कुमारी, अमित कुमार, आशा कुमारी, शहला तबस्सुम, सीआरपी सुनीता कुमारी एवं पीरामल फाउंडेशन से प्रेरणा पंडित विशेष रुप से मोजूद थे। प्रेरणा पंडित ने अभिभावकों और छात्रों के गहरे संबंध पर चर्चा करते हुए कुछ गतिविधियों की जानकारी दी। जिसमें अभिभावकों को अपने बच्चों का चित्र बनाने एवं अनुच्छेद लिखने को कहा गया। अभिभावकों के लिए ये गतिविधि बहुत नई और रोचक थी। कुछ ने अपने बच्चों के पसंद-नापसंद के बारे में बताया तथा कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ उनके अच्छी बुरी आदतों के बारे में बताया। गतिविधि का उद्देश्य अभिभावकों को अपने बच्चों के बारे में सोचने, उनको सुनने एवं उन पर ध्यान देने और उनके साथ दिन में कम से कम एक घंटा समय व्यतीत करने के लिए प्रेरित करना था। साथ ही अभिभावकों को फाइलेरिया नामक बीमारी के बारे में जागरूक किया गया और समय से दवा लेने के लिए कहा गया। बैठक में लगभग 80 अभिभावक शामिल थे।