पांच सूत्री मांगों के समर्थन में चिकित्सकों ने निकाला कैंडल मार्च, कहा 12 तक मांगें नहीं हुई पूरी तोे 13 मार्च से करेंगे अनिश्चित कालीन हड़ताल
चतरा। रविवार देर शाम पांच सूत्री मांगों के समर्थन में चतरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च सिविल सर्जन कार्यालय से निकाली, जो सदर अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई। कैंडल मार्च का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ. एसएन सिंह कर रहे थे। मार्च के दौरान चिकित्सकों ने सर्विस विदाउत सिक्योरिटी, प्रशासन क्यों अंजान है डॉक्टर भी इंसान हैं, वादा किया भरोसा दिया हमको हमेशा धोखा दिया, शौक़ नहीं मजबूरी है कार्य बहिष्कार जरूरी है जैसे नारे लगाये। वहीं झासा के सचिव डॉक्टर पंकज कुमार ने कहा कि अगर सरकार 12 मार्च तक मांगें नहीं मानी, तो 13 मार्च से जिले के चिकित्सक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगें। कैंडल मार्च में सीएस व डॉ. पंकज के साथ डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. अजहर, डॉ. अरविंद केशरी, डॉ. आदित्य शेखर, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. कुमार उत्तम, डॉ. अंकुर व डॉ. राहुल आदि शामिल थे।