भद्रकाली, चुंदरु, बलबल व लोटार डैम में उमड़ी भीड़
चतरा/इटखोरी/टंडवाः छठ पर्व को लेकर रविवार शाम पहले व सोमवार के सुबह दूसरे अर्घ्य को लेकर जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध माता भद्रकाली मंदिर स्थित महाने नदी घाट पर हजारों की भीड उमड़ी। इसके अलावे टंडवा प्रखंड के चुंदरु सूर्य मंदिर स्थित नदी, गिद्धौर के लोटार डैम में बने सूर्य मंदिर व बलबल बागेश्वरी मंदिर स्थित छठ घाट पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी। भद्रकाली मंदिर के दक्षिण छोर पर स्थित महाने नदी घाट पर भगवान सूर्य को दोनो बेला अर्घ्य देने के लिए भरी संख्या में व्रती व श्रद्धालु पहंुचे थे। सबसे भव्य दृष्य पारन के दिन सोमवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद मां भद्रकाली व टंडवा प्रखंड के चुंदरु धाम में दिखा। सुबह अर्घ्य के उपरांत छठ व्रती माता भद्रकाली के दरबार में छठ घाट से दंडवत करते हुए कतारबद्ध पहुंचे। वहीं जिले के गिद्धौर प्रखंड अंर्तगत बलबल गर्म कुंड, लोटार डेम के सूर्य मंदिर भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। टंडवा सूर्य मंदिर के समिप चुंदरू घाट पर अर्घ्य अर्पित करने के लिए टंडवा, पिपरवार व सिमरीया के अलावे हजारीबाग के केरेडारी व लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे थे। गिद्धौर प्रखंड के लोटार डेम के साथ विभिन्न छठ घाट पर दोनो समय अर्ध्य अर्पित किया गया। गिद्धौर लोटार डेम छठ घाट के रास्ते मे कई सेल्फी प्वाइंट बना लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। संचालन शिक्षक अनिल कुमार ने किया।